केदारनाथ : केदारनाथ में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। ये पूरा हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ है. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने बताया कि आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहे एक हेलीकॉप्टर की गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे।

हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। राहत और बचाव के मद्देनजर NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “X” पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version