लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर के टांडा महतौली गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब खेतों में एक 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे किसानों ने अजगर को देखकर तुरंत गांव में सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सावधानीपूर्वक पकड़कर बोरे में रखा और उसे जंगल के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ था और संभवतः भोजन की तलाश में पास के जंगल या नदी क्षेत्र से आबादी की ओर आ गया था। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में वन्यजीवों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

रेस्क्यू के बाद गांव में फैली दहशत कम हुई और ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वन विभाग रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं अजगर या अन्य वन्यजीव दिखें, तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में पहुंचाया जा सके।
Share this

