हरिद्वार: (फरमान मलिक) धर्मनगरी हरिद्वार से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में दो बेटों ने अपने ही पिता को क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद, दोनों ने शव को रात के अंधेरे में बिजनौर ले जाकर चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि उनके काले कारनामे पर पर्दा डाला जा सके।
पुलिस के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात रविवार देर रात की है। मृतक अशोक कुमार अपने दो बेटों, सचिन और शिवम, के साथ रावली महदूद में किराए के मकान में रहते थे। रविवार रात पिता और बेटों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गई। गुस्से में आकर दोनों बेटों ने क्रिकेट बैट से अपने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अशोक कुमार लहूलुहान होकर मौके पर ही दम तोड़ गए।
इसके बाद, दोनों बेटों ने मकान मालिक को पिता के “घायल” होने की झूठी कहानी सुनाई और शव को वाहन में लेकर बिजनौर रवाना हो गए। वहां, सोमवार सुबह उन्होंने अपने गांव में चुपके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन, सच ज्यादा देर तक छिप न सका। सोमवार सुबह किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मकान के अंदर खून के धब्बे और घटना में इस्तेमाल किया गया बैट बरामद हुआ, जिसने इस क्रूर हत्याकांड की पुष्टि की।
पड़ोसियों और आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि अशोक कुमार और उनके बेटों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। रविवार रात का विवाद इतना बढ़ गया कि बेटों ने अपने ही पिता की जान ले ली। मकान मालिक सुनील धनगर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम बिजनौर भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि रिश्तों की पवित्रता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।