झबरेड़ा : (फरमान मलिक) आगामी कांवड़ मेले के मद्देनज़र कस्बा झबरेड़ा में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाजार क्षेत्र से ठेली, रेडी, फड़-फेरी और दुकानों के आगे फैले सामान को हटाया। यह अभियान कांवड़ यात्रा मार्ग को सुचारु रखने के उद्देश्य से चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण में प्रयुक्त सामान जब्त कर नगर पंचायत की ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से नगर पंचायत कार्यालय भिजवाया गया। साथ ही, 9 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल ₹51,000 के चालान जारी किए गए।

संयुक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, अधिशासी अधिकारी हर्ष रावत, अपर उप निरीक्षक सूरज सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल गिरीश सिंह, अमित कुमार, रणवीर चौहान, मुकेश तोमर, चालक प्रमोद कुमार सहित प्रशासनिक कर्मचारी शामिल रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version