देहरादून: (फरमान मलिक) सचिवालय में हुई शहरी विकास विभाग की बैठक में नगर निकायों की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार को बढ़ावा दें और शहरी जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।

बैठक में यह तय हुआ कि शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों का निर्माण और पुराने पार्कों का सौंदर्यीकरण प्राथमिकता में रहेगा। इसके साथ ही ई-वेस्ट के निस्तारण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
शहरों में साइकिल ट्रैक निर्माण कार्य में तेजी लाने, स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को प्रोत्साहित करने, और पार्किंग के लिए नए स्थलों के चिन्हीकरण जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए ताकि पर्यावरणीय खतरे को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
Share this



