“पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्ष के युवा से लेकर 62 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल तो वहीँ मौके से फरार होटल स्वामी सहित पूर्व पार्षद की तलाश जारी..

रुड़की : (फरमान मलिक) गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रुड़की में कसीनो खेल के नाम पर चल रहे एक बड़े अवैध जुएं के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रामपुर चुंगी क्षेत्र स्थित एक होटल में छापा मारकर मौके से 8 महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से दो लाख 74 हजार रुपये नकद और 1900 जुएं के कॉइन भी बरामद किए हैं।

अवैध कार्यों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने थाना भगवानपुर पुलिस के सहयोग से रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में चल रहे बड़े खेल का भंडाफोड़ करते हुए होटल के अंदर से आठ महिलाएं और 24 पुरुष हिरासत में लिए।

मौके से फरार होटल स्वामी सहित अन्य जिनमें एक कथित पूर्व पार्षद भी शामिल है कि तलाश की जा रही है। कैसीनो की सूचना पर औचक तौर पर होटल पहुंची पुलिस टीम को देख मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके से कसीनो कॉइन, ताश गड्ड़ियां, एंट्री कार्ड व दो लाख 74 हजार के करीब नगदी सहित अन्य समान बरामद किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल पर विशेष तौर पर महिलाओं को रखा गया था जिनका काम शॉर्ट ड्रेसेज पहनकर ग्राहकों को ड्रिंक्स सर्व करना और ताश के पत्ते बांटना था। पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्ष के युवा से लेकर 62 वर्ष का बुजुर्ग भी शामिल है।

पकड़े गए आरोपी

  1. गोपाल भंडारी पुत्र प्रहलाद सिंह नि० ग्राम अठुरवाला थाना डोईवाला देहरादून
  2. सुशील कुमार पुत्र प्रकाश निवासी धनोरा थाना कलियर जनपद हरिद्वार
  3. मुकेश उर्फ मोन्टी पुत्र अशोक नि० मोहल्ला माधोनगर पुरानी चुंगी के पास कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
  4. नरेन्द्र पुत्र मदन गिरी निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
  5. रमेश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार नि० वार्ड नं0 10 भानियावाला थाना डोईवाला देहरादून
  6. सुभाष चन्द पुत्र भगवानदास नि० गुरुद्वारा रोड थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर उ0प्र0
  7. संदीप पुत्र कुंवर सिंह नेगी निवासी नागेन्द्र सकलानी मार्ग बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून
  8. संजय थापा पुत्र लालबहादूर थापा नि० बालकुवारी लालतप्पड डोईवाला जनपद देहरादुन
  9. कृष्णकुमार पुत्र स्व० पुरण दास निवासी तांशीपुर मंगलौर जनपद हरि‌द्वार
  10. शुभम पुत्र पदम कुमार नि० किशनपुरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर
  11. ऋषभ गोयल पुत्र स्व ब्रिजेश गोयल निवासी सुभाषनगर पनियाला रोड कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
  12. अमन कन्नोजीया उर्फ ध्रुव पुत्र पुरण चन्द निवासी लालकुर्ती कोतवाली सिविल लाईन रुडकी जनपद हरि‌द्वार
  13. अर्जुन पुंडीर पुत्र गजपाल सिंह पुंडीर नि० टी-स्टेट बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून
  14. तेज सिंह पुत्र कन्हैया सिंह नि० अठुरवाला जौली ग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून
  15. अरुण कुमार पुत्र अमन सिंह निवासी धनौरा थाना कलियर जनपद हरिद्वार
  16. दीवान सिंह पुत्र हरक सिंह निवासी सिमलास ग्रान्ट थाना डोईवाला जनपद देहरादून
  17. रोहिल पुत्र राजकुमार निवासी भगतोवाली झबरेडा जनपद हरिद्वार
  18. सुरेन्द्र सिंह पुत्र केसर सिंह नि० नवादा माजरी थाना नेहरु कालोनी देहरादून
  19. पंकज कुमार पुत्र पान सिंह मेहरा निवासी ग्राम सोमेश्वर थाना सोमेश्वर अल्मोडा हाल आईआर आई कॉलोनी कोतवाली गंगनहर
  20. शुभम पुत्र सुरेश कुमार निवासी भगतोवाली झबरेडा
  21. हरि सिंह पुत्र प्रेम सिंह नि० दुधली डोईवाला देहरादून
  22. जितेन्द्र पुत्र खडक सिंह निवासी दुधली थाना डोईवाला देहरादून23. मोहित पुत्र महेश बसल नि० लालकुर्ती रुडकी
  23. साकिर पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी लालकुर्ती रुडकी

इनके के अलावा आठ महिलाएं भी शामिल है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version