पिरान कलियर : (फरमान मलिक) शाहजहांपुर से कलियर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन एवं ज़िला अध्यक्ष तनवीर खान का समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत के पश्चात तनवीर खान एवं मौसम अली दरगाह साबिर पाक पहुंचे, जहाँ उन्होंने दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। साथ ही 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की कामना भी की गई।

इस अवसर पर तनवीर खान ने कहा, “साबिर पाक दरगाह में मेरी गहरी आस्था है, और यहां आकर हमेशा सुकून मिलता है।”
वहीं मौसम अली ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव और उनके परिवार की सलामती के लिए भी दुआएं मांगी गई हैं।”

इस मौके पर नसीम खान, इमरान हाशिम, तनवीर रिज़वान, फूलमिया, गुलशाद सिद्दीकी सहित कई अन्य समाजवादी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version