हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने कड़ा रुख अपनाया।

विकास भवन रोशनाबाद में आयोजित बैठक में उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए।

बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों और कॉलेजों की सूची तुरंत तैयार कर संबंधित नोडल अधिकारियों से समन्वय किया जाए ताकि पंजीकरण की संख्या बढ़ाई जा सके।

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस मुद्दे पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को छह बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, लेकिन प्रगति नहीं हुई। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि इतनी गंभीर समस्या की जानकारी उन्हें पहले क्यों नहीं दी गई।

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को पंजीकरण प्रक्रिया को तेज़ करने और टीमवर्क के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version