देहरादून/पिरान कलियर : (फरमान मलिक) हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने वर्ष 2026 की हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों से प्रथम किस्त के रूप में 1,52,300 रुपये जमा कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अगस्त 2025 कर दिया गया है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया के अनुसार चयनित यात्री भारतीय स्टेट बैंक/यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट या ई-इंडिप्ट सुविधा का उपयोग कर ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं। भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का भी प्रयोग किया जा सकता है।
यात्रियों को मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, फोटो, बैंक डिटेल्स आदि दस्तावेज़ 30 अगस्त 2025 तक उत्तराखंड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या उत्तराखंड राज्य हज समिति के दूरभाष नंबर 01332-297520 पर संपर्क किया जा सकता है।


