पिरान कलियर : (फरमान मलिक) हज–2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ हो चुका है। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 7 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई 2025 तक चलेगी।
इच्छुक श्रद्धालु http://hajcommittee.gov.in वेबसाइट या “HAJ SUVIDHA” मोबाइल ऐप (iPhone व Android दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हज आवेदन के इच्छुक लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पूर्व हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए मान्य होगा जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट हो और वह पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध हो।
हज कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी हालात में—चाहे वह मृत्यु हो या गंभीर बीमारी—आवेदन की निरस्तीकरण प्रक्रिया के तहत कोई भी दावा तभी मान्य होगा जब वह तय गाइडलाइन के अनुसार किया जाए। इससे बचने के लिए आवेदकों को सोच-समझकर और पूरी तैयारी के साथ आवेदन करने की सलाह दी गई है।
प्रेस नोट में बताया गया है कि आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज, विशेषकर पासपोर्ट की वैधता और अन्य जरूरी जानकारियां सुनिश्चित कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।


