पिरान कलियर : : (फरमान मलिक) हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने सर्कुलर संख्या 08 दिनांक 12 अगस्त 2025 के तहत वर्ष 2026 के हज यात्रियों का चयन डिजिटल रैंडम सेलेक्शन (कुर्रा अंदाज़ी) प्रक्रिया के माध्यम से पूरा कर लिया है।

उत्तराखंड से कुल 1,349 हज यात्री चयनित हुए हैं। चयनित यात्रियों का वर्गीकरण इस प्रकार है:

  • रिज़र्व कैटेगरी 65+: 154 यात्री
  • बिना मेहरम 65+ कैटेगरी: 2 यात्री
  • बिना मेहरम 45+: 3 यात्री
  • जनरल कैटेगरी: 1,190 यात्री

चयनित यात्रियों को प्रति व्यक्ति ₹1,52,300 की प्रथम किस्त 20 अगस्त 2025 तक जमा करनी होगी। भुगतान भारतीय स्टेट बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हज कमेटी की वेबसाइट से प्राप्त पे-इन स्लिप लेकर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यात्री ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या हज सुविधा ऐप से भी भुगतान कर सकते हैं।

हज यात्रा की तैयारी में यात्रियों को हज कमेटी की वेबसाइट से प्राप्त प्रारूप पर सरकारी एलोपैथिक डॉक्टर से मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों में शामिल हैं:

  • हस्ताक्षरित हज आवेदन फार्म की प्रति
  • सॉलमन डिक्लेरेशन
  • पासपोर्ट डिक्लेरेशन
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक कैंसिल चेक/पासबुक की प्रति
  • पासपोर्ट के फ्रंट और बैक पेज की प्रति

यह सभी दस्तावेज़ 25 अगस्त 2025 तक उत्तराखंड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में जमा कराना अनिवार्य है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version