रुड़की : निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन के लिए संचालित प्री-स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (प्री-एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्टर मैपिंग में किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेट को 16 नेशनल वोटर डे के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक अधिकारी की व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि तहसील रुड़की की संपूर्ण निर्वाचन टीम का सामूहिक प्रयास है। इसमें निर्वाचन कार्यालय, राजस्व विभाग, बीएलओ, सुपरवाइज़र, डाटा टीम एवं फील्ड स्तर पर कार्यरत सभी कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उन्होंने बताया कि यह कार्य जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दूरदर्शी मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्री-एसआईआर अभियान के दौरान मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से की गई इलेक्टर मैपिंग प्रक्रिया में जनपद हरिद्वार द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली की उच्च स्तर पर सराहना की गई है।

यह सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट पूरे जनपद हरिद्वार के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में सभी संबंधित कार्मिकों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version