रुड़की : (फरमान मलिक) कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ उपद्रवियों पर नकेल कस रही है। बेलड़ा गांव के पास एक स्कॉर्पियो वाहन को लेकर हुए विवाद में मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम स्कॉर्पियो चालक का कांवड़ मार्ग को लेकर जल लेकर जा रहे कांवड़ियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मौके पर जाम लगाने की भी कोशिश की।

सूचना मिलते ही कोतवाली रुड़की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाते हुए यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने पांच उपद्रवी कांवड़ियों को मौके से हिरासत में लिया। स्कॉर्पियो चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार और मेडिकल कराया गया।

पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी को न्यायालय में पेश किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- मनीष पुत्र हरिद्वारी, निवासी संभल थाना विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 19 वर्ष)
- अनुराग पुत्र चंद्रमोहन, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 20 वर्ष)
- अमन पुत्र दिनेश, निवासी गाजियाबाद (उम्र 18 वर्ष)
- अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 24 वर्ष)
- कपिल पुत्र राजू, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र 19 वर्ष)
कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Share this

