रुड़की/मंगलौर : (फरमान मलिक) मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम मन्नाखेड़ी निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, आकाश पुत्र मनु राम निवासी ग्राम मन्नाखेड़ी रात लगभग सवा दस बजे भोजन करने के बाद घर से निकला था। रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह खेत की ओर गए एक ग्रामीण ने पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
Share this

