“वन मंत्री, क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला के साथ ही अन्य संबंधित लोगों को ज्ञापन भेज कर निदेशक को हटाने की मांग की..

गोपेश्वर : अनावश्यक रूप से अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नन्दादेवी बायोस्फियर रिजर्व के निदेशक सह वन संरक्षक पंकज कुमार पर फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।

विगत 19 फरवरी को एसोसिएशन ने प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखण्ड देहरादून, प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, मुख्यमंत्री, वन मंत्री, क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला के साथ ही अन्य संबंधित लोगों को ज्ञापन भेज कर निदेशक को हटाने की मांग की थी।

लेकिन एक सूत्रीय मांग पूरी न होने पर फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन जनपद चमोली ने अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर के वन चेतना केन्द्र में संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति, वन विभाग की बैठक आहूत की गयी।

कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी विपिन कुमार पंवार के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर उक्त निदेशक, वन संरक्षक का स्थानान्तरण न होने पर समस्त संगठन अन्य संगठनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version