“ब्रहमपुर व पिरान कलियर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात कर्मियों ने रखी मांग.. कहा ठेकेदार करते है शोषण

रुड़की : (फरमान मलिक) ब्रहमपुर व पिरान कलियर विद्युत सब स्टेशन पर आउट सोर्स के माध्यम से तैनात लाइनमैनो व SSO ने सेल्फ हेल्फ ग्रुप के अंतर्गत नियुक्त सुनिश्चित करने की मांग उठाई है।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250225-WA0003-1.mp4

लाइनमैनो ने अधिशासी अभियंता विo वि o खंड नगरीय रुड़की को दिए हुए ज्ञापन में कहा कि ठेकदार द्वारा मासिक वेतन के रूप में 8-9 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता है जो कि आज के समय में बहुत कम है।

कर्मियों को पेट्रोल हेतु भी कोई अतिरिक्त भत्ता नहीं मिलता जिस कारण कर्मियों को क्षेत्र में काम करना और घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है।

सभी कर्मचारी सालों से विभाग के हित में राजस्व वसूली व विद्युत सप्लाई सुचारु रूप से चला रहे है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने उपरोक्त कर्मचारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया।

इसलिए सभी कर्मचारियों ने मांग की है कि ठेकदारी प्रथा खत्म कर लाइनमैनो को सेल्फ हेल्फ ग्रुप अथवा इसके समक्ष किसी ग्रुप के अंतर्गत नियुक्त किया जाए अन्यथा सभी कर्मचारी कार्य छोड़ने को मजबूर है। ठेकेदार कर्मचारियों का शोषण करते है इसलिए किसी भी हालत में ये शोषण ओर बर्दाश्त नहीं कर सकते।

इस मौके पर प्रीतम कुमार यूनुस अली मोहसिन अली तेजपाल राजेंद्र. इरफान, मुस्लिम, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, कलीम अंसारी, राजेंद्र कुमार, अनस, इरफान, नीटू, मुकीम सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version