रुड़की : (फरमान मलिक) सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस, रुड़की ने संयुक्त रूप से नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की है। अभियान का औपचारिक शुभारंभ एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एआरटीओ कृष्ण पलड़िया और टीई संदीप सिंह नेगी ने शिखा पेट्रोल पंप, गणेशपुर से किया।

पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य दो-पहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना और सिर व मस्तिष्क की चोटों से होने वाले जोखिम को कम करना है।

अभियान के तहत, दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने के बाद ही पेट्रोल, डीज़ल या सीएनजी ईंधन प्राप्त कर सकेंगे। हेलमेट न पहनने पर वाहन चालकों को ईंधन की सुविधा नहीं दी जाएगी।

पुलिस और परिवहन विभाग ने साफ किया कि यह अभियान निरंतर रुड़की और हरिद्वार शहर में आयोजित किया जाएगा, ताकि सुरक्षित राइडिंग की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version