हरिद्वार: : (फरमान मलिक) डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज ने जिला चिकित्सालय के सहयोग से कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन कर कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। यह शिविर 10 जुलाई से कांवड़ मेला समाप्ति तक 24 घंटे, तीन शिफ्टों (8-8 घंटे) में संचालित हो रहा है।

देशभर से हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों को इस शिविर में प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लंबी यात्रा और थकान से उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे श्रद्धालुओं के लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है।
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कांवड़ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। हमारे प्रशिक्षित स्टाफ और छात्र पूरी निष्ठा से सेवा में जुटे हैं।”

यह शिविर न केवल कांवड़ियों को तुरंत स्वास्थ्य राहत प्रदान कर रहा है, बल्कि नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और सामुदायिक सेवा का अवसर भी दे रहा है। कॉलेज ने भविष्य में भी ऐसी पहलों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया है।
शिविर की सफलता में डॉ. संजीव सैनी, डॉ. ओसामा, डॉ. प्रभात, डॉ. अंकुर, डॉ. राहुल, स्वाति, रूबी सैनी, दिव्यांशु, मुस्तफा और मिथुन का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Share this



