देहरादून : (फरमान मलिक) देहरादून में एक विधवा महिला माला देवी ने जिलाधिकारी सविन बंसल से शिकायत की कि उनके पति की मृत्यु के बाद बैंक और इंश्योरेंस कंपनी उन्हें परेशान कर रही हैं। माला देवी के पति उदय शंकर ने केनफिन होम लिमिटेड से 20 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसका बीमा भी कराया गया था।

पति की मृत्यु के बाद माला देवी ने 12.22 लाख रुपये की किस्त जमा कराई थी, लेकिन बैंक और इंश्योरेंस कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें परेशान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी का एक्शन:
जिलाधिकारी सविन बंसल ने विधवा महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केनफिन होम लिमिटेड के प्रबंधक की 22 लाख रुपये की आरसी काट दी है। इसके अलावा, केनफिन होम लि0 की शाखा को सील कर, बैंक की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है और 23 अगस्त को इसकी नीलामी की जाएगी।

जिला प्रशासन का कड़ा रुख:
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह निर्बल और असहाय लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बैंक और कंपनियां निर्बल लोगों को परेशान करेंगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Share this

