पिरान कलियर/हरिद्वार: (फरमान मलिक) दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद और लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद भी शामिल हुए।
बैठक में उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों विधायकों ने कहा कि उर्स मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है, इसलिए इस दौरान स्थायी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
मुख्य प्रस्तावों में पिरान कलियर से रुड़की तक परमानेंट स्ट्रीट लाइट और पोल लगाने की योजना, गंगनहर में दुर्घटनाएं रोकने के लिए स्टील पाइप व मजबूत जंजीरों की व्यवस्था, और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकारी सहयोग की मांग शामिल रही।
प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे ताकि मेला सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।


