देहरादून: (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक में आयोजित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएससी के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले व्यक्तियों को सीएससी वी.एल.ई पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएससी डिजिटल क्रांति का प्रतीक है, जो देश के सुदूर गांवों तक पहुंच चुका है। यह न केवल लोगों का भरोसा जीत रहा है, बल्कि उनकी आकांक्षाओं को भी पूरा कर रहा है। सीएससी के जरिए शहरी सेवाएं गांवों तक एक क्लिक में उपलब्ध हो रही हैं, और ग्राम पंचायतें डिजिटल पंचायतों में बदल रही हैं। खासकर उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में सीएससी की भूमिका बेहद अहम है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 13,000 से अधिक सीएससी केंद्र कार्यरत हैं, जो यूसीसी पंजीकरण, प्रमाण पत्र issuance, और डिजिटल लेनदेन जैसे कार्यों को सुगम बना रहे हैं। सीएससी ने न सिर्फ डिजिटल सेवाओं को घर-घर पहुंचाया, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत में सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, जो सरकार की स्पष्ट नीति और नियत का परिणाम है।

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, भगवान पाटिल, कृष्ण कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share this



