रुड़की: कांग्रेस जिला महामंत्री परवेज आलम ने मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया के ऊपर की गई टिप्पणी को बेहद निंदनीय ओर शर्मनाक बताया है।

परवेज आलम ने कहा के भाजपा नेता को इतना भी नहीं पता है के जिस कर्नल सोफिया के ऊपर टिप्पणी की है वह पिछले 26 साल से देश की सेवा कर रही है।

परवेज आलम ने यह भी पूछा कि क्या देश की मोदी सरकार ओर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार बीजेपी नेता पर कोई कार्यवाही करेंगे या फिर नीच टिप्पणी करने पर उनका प्रमोशन होगा जैसा कि बीजेपी करती आई है।
आगे कहा बीजेपी नेता को यह भी नहीं पता है के वह देश की बेटी है और जिसके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है वह वही कर्नल सोफिया है जिसने ऑप्रेशन सिंदूर को विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर लीड किया।

बीजेपी नेता ने एक देश की बेटी का अपमान किया है जिसको कांग्रेस पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी एक बेटी का अपमान देश का एक नागरिक भी बर्दाश्त नहीं करेगा