हरियाणा : हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान के बाद आज (8 अक्‍टूबर) को वोटों की गिनती जारी है. इस बीच हरियाणा में सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहने वाली जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को जबरदस्त जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को हराया.

जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी थी. इलेक्‍शन कमीशन के मुताबिक, छह चरणों तक विनेश फोगाट पीछे थीं, जबकि सातवें चरण से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई और आखिर में जीत हासिल की. वहीं तीसरे स्‍थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर रहे.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version