देहरादून : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में माह अक्तूबर में अब तक दिनांक 1/10/24 से 10-10-24 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड , राजीव नगर कंडोली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 234 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर ₹-70500/ संयोजन शुल्क वसूला गया ।

आरोप है कि सड़क किनारे खुले में बैठक शराब पीने वालों की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। खासकर महिलाएं असहज महसूस कर करती हैं।

वहीं नशे में होने के कारण ऐसे लोग शराब पीते वक्त गाली गलौच भी करते हैं। एसएसपी अजय सिंह निर्देश पर लगातार यह अभियान जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version