पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना पिरान कलियर पुलिस ने चोरी के सामान और ई-रिक्शा सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि कंपनी की रखवाली करने वाला चौकीदार ही चोरी की वारदात में शामिल पाया गया।
डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के अधिकारी सुंदर पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त की शाम करीब 7:40 बजे वह मेहवड स्थित कंपनी स्टोर पहुंचे। वहां मौजूद चौकीदार मुकेश (उम्र 52 वर्ष, निवासी गंगनहर रुड़की) ने ई-रिक्शा चालक अर्जुन (उम्र 22 वर्ष, निवासी मंगलौर) की मदद से स्टोर से लोहे का चैम्बर, सरिए, एंगल और पाइप चोरी कर ई-रिक्शा में भरने की कोशिश की।
इसी दौरान गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल जमशेद अली और हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान मौके पर पहुंचे। दोनों ने सतर्कता दिखाते हुए चोरी का सामान और ई-रिक्शा सहित दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
थाना पिरान कलियर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामदगी में लोहे का चैम्बर, सरिए, एंगल और पांच पाइप समेत एक ई-रिक्शा शामिल है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।


