उत्तरकाशी : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आज सुबह बादल फटने से खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50-60 लोगों के लापता होने और 10-12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया, 20-25 होटल और होमस्टे पानी के तेज बहाव में बह गए। कई घर और दुकानें मलबे में दब गईं, जिससे गांव में चीख-पुकार मच गई।

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और पुलिस की टीमें भटवाड़ी से धराली पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर की मांग की है।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-05-at-4.42.38-PM.mp4

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया और प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केंद्र की ओर से पूर्ण सहायता का भरोसा दिया।

मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में स्कूल बंद हैं। प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 1070, और 1077 जारी किए गए हैं। यह घटना गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में हुई, जो हर्षिल से 7 किमी और उत्तरकाशी से 79 किमी दूर, 9,005 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version