देहरादून : (फरमान मलिक) पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के भारतीय सेना के साहसिक कदम को उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा.

इसकी जानकारी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी है. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शगुन काजमी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के मदरसों में अब ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

शगुन काजमी ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों को देश की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण अभियानों और सेना के शौर्य से अवगत कराने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की वीरता, रणनीतिक दक्षता और राष्ट्रभक्ति का एक उदाहरण है, जिसे जानना हर छात्र के लिए प्रेरणादायक होगा।
आपको बता दे नए पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का चैप्टर शामिल किया जायेगा , उत्तराखंड के 451 पंजीकृत मदरसे में 50 हजार से ज्यादा छात्र इस समय पढ़ाई कर रहें है।
