रुड़की : (फरमान मलिक) उपजिलाधिकारी रूड़की दीपक रामचंद्र सेठ की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीडीओ रूड़की, बीडीओ नारसन, बीईओ रूड़की एवं नारसन, अधिशासी अभियंता (सिंचाई एवं ग्रामीण कार्य विभाग), सीडीपीओ और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों, भोजन माता कक्षों और विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं आवश्यक निर्माण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के भवनों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट तैयार करें और आवश्यक मरम्मत/निर्माण कार्यों का अनुमान बनाकर विभाग को उपलब्ध कराएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय भवन बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण से जुड़े हैं, इसलिए उनके रख-रखाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जनहित के इन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version