पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना पिरान कलियर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आम के बाग की बाउंड्री से भारी मात्रा में लोहा और मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे।
पुलिस ने उनके कब्जे से करीब डेढ़ कुंतल बीम लोहा, 40 किलो सरिया और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को दानिश साबरी निवासी वार्ड नंबर 4 पिरान कलियर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि रहमतपुर स्थित उसके आम के बाग से बाउंड्री निर्माण के लिए रखे गए दो बीम (लंबाई 8 व 10 फीट), करीब एक कुंतल वजनी लोहा, 40 किलो सरिया और एक सैमसंग मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
सूचना मिलते ही पिरान कलियर पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए ठोस सुरागों और मुखबिर तंत्र की मदद से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल पुत्र इरशाद (निवासी वार्ड नं-4 किलकिली सा, नई बस्ती, पिरान कलियर, उम्र 41 वर्ष) और साहिद उर्फ विक्की पुत्र रियाजुद्दीन (निवासी नई बस्ती, पिरान कलियर, उम्र 35 वर्ष) बताया।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रकाश मनराल और इमरान की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर में मु.अ.सं. 188/2025, धारा 303(2) बीएनएस और बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया


