ज्वालापुर : (फरमान मलिक) हरिद्वार के ज्वालापुर में आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का आयोजन सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा द्वारा किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों, ताजिया बनाने वालों और अखाड़ा खेलने वालों ने भाग लिया।

गोष्ठी के मुख्य बिंदु:
- शांतिपूर्ण आयोजन: गोष्ठी में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
- सहयोग की अपील: पुलिस द्वारा सभी उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की गई ताकि पर्व को पारंपरिक रूप से संपन्न किया जा सके।
- समस्याओं का समाधान: पूर्व वर्षों में उत्पन्न हुई समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए।
- आश्वासन: उपस्थित लोगों ने पुलिस को हर प्रकार से सहयोग देने और मोहर्रम को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने का आश्वासन दिया।
इस तरह की गोष्ठी का उद्देश्य समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, जिससे पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। इसी तरह की गोष्ठी अल्मोड़ा में भी आयोजित की गई थी, जहां शांति समिति की बैठक में मोहर्रम के जुलूस और ताजियों के मार्ग तथा शांति व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई थी।

Share this



