रुड़की : (फरमान मलिक) रुड़की क्षेत्र के पठानपुरा निवासी अमजद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, गाली-गलौच और समाज विरोधी कंटेंट पोस्ट किए जाने पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देशन में की गई, जिन्होंने इस मामले को स्वयं गंभीरता से संज्ञान में लिया।

शिकायत की शुरुआत:
वादी शहबाज मुजम्मिल द्वारा कोतवाली रुड़की में दी गई लिखित तहरीर में बताया गया कि अमजद पुत्र फुरकान, निवासी सिविल लाइंस शेर कोठी रुड़की (उम्र 35 वर्ष) द्वारा “9211 Comedy Reels” नामक फेसबुक पेज और “Amjad 9211” यूट्यूब चैनल पर लगातार अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इन वीडियोज़ में गाली-गलौच व समाज विरोधी बातें प्रमुख रूप से शामिल थीं, जिससे आमजन में गलत संदेश फैल रहा था।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें:
सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सभ्य समाज को गुमराह करने वाले इस कंटेंट पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया।

पंजीकृत धाराएं व गिरफ्तारी:
प्रकरण में कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 *270/25, धारा *196/352 BNS एवं धारा 67 IT Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य अभियुक्त अमजद को गिरफ्तार किया गया।
हरिद्वार पुलिस का संदेश स्पष्ट है:
❝सोशल मीडिया पर अश्लील, भ्रामक या समाज विरोधी कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।❞
— एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल
Share this



