रुड़की : : (फरमान मलिक) पर्यावरण संरक्षण और मातृ श्रद्धा को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत, एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल रुड़की क्लब द्वारा मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि हर पेड़ को एक माँ के नाम समर्पित कर मातृभक्ति का भी संदेश देना था।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. योगेश सिंघल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री के आह्वान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी माँ के नाम पर एक-एक पौधा लगाया।
🌿 लगाए गए प्रमुख पौधे:
- आंवला
- पारिजात
- पापड़ी
- कचनार
- कपूर
- बोतल ब्रश
- जामुन
- चंपा
- अर्जुन
- लगास्टोमिया
इन पौधों में औषधीय, फलदार और फूलों के विभिन्न प्रजातियाँ शामिल थीं। इन सभी पौधों की देखभाल कॉलेज के निदेशक डॉ. योगेश सिंघल के नेतृत्व में कॉलेज प्रशासन द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम में सचिव योगेश गोयल ने सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा, “जो लोग आज किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं आ सके, उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो पाया है।”
एलायंस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती अनीता गुप्ता ने कहा कि यह पहल समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने क्लब की इस भावनात्मक और पर्यावरणीय सोच की सराहना की।
👥 उपस्थित गणमान्यजन:
- एली अरविंद गुप्ता
- एली अनीता गुप्ता
- एली दिनेश पंवार
- एली प्रवीण सिंधु
- एली अजय कंसल
- एली विवेक गुप्ता
- एली योगेश सिंघल
- एली योगेश गोयल
- एली राजीव गोयल
- बिटिया निहारिका गोयल
कार्यक्रम का संदेश साफ़ था — “एक पेड़ सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं, भावनाओं और परंपराओं के लिए भी जरूरी है।” इस आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण और परिवारिक मूल्यों को एक सुंदर समर्पण के रूप में प्रस्तुत किया।
Share this



