बहादराबाद : (फरमान मलिक) हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र के बौगला में मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में रविवार को डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं, मीनाक्षी (निवासी शिवम् विहार, सिडकुल) और खुशबू (निवासी नारसन), की दर्दनाक मौत हो गई।

परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने डिलीवरी के दौरान नवजात को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और रक्तस्राव शुरू हो गया।

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने समय पर उपचार नहीं किया, जिसके चलते दोनों महिलाओं की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही बहादराबाद और सिडकुल थाने समेत अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

पुलिस ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version