हरिद्वार : (फरमान मलिक) ज्वालापुर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात युवकों ने युवती से धोखाधड़ी कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और खाते से कुल 51,898 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 20 जुलाई की रात करीब नौ बजे की है। ललिता, निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर, ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे उज्ज्वल और भतीजी खुशी को पीठ बाजार स्थित पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने भेजा था। जहां एटीएम से पैसे न निकलने पर भतीजी असहज खड़ी थी, तभी दो युवक मदद का बहाना बनाकर पहुंचे और उसका एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया।
अगले दिन खाते से 25,000 रुपये नकद निकाले गए और करीब 26,898 रुपये की खरीदारी की गई। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this



