बहादराबाद : (फरमान मलिक) कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में रोडवेज़ बस और पुलिस वाहन में की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

पुलिस के अनुसार, ये उपद्रवी न केवल आम जनमानस की सुरक्षा में बाधा बने, बल्कि सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(2), 132, 352, 191(2) व सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- वीरेंद्र, पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी सुल्तानपुर, थाना बवाना, दिल्ली
- गोविंद कुमार, पुत्र कृष्ण कुमार, ग्राम टेढ़ी, थाना सुरेरी, जिला मथुरा
- सुमित, पुत्र संतोष, निवासी ग्राम चोन डेरे, थाना डिबाई, जिला बुलंदशहर
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त तीनों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

प्रशासन ने साफ किया है कि धार्मिक आयोजनों की आड़ में किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
Share this



