हरिद्वार : जगजीतपुर कनखल के पास 17 मई शनिवार की रात्री को कुछ युवकों द्वारा बस अड्डा पर आपस में मारपीट कर गुंडागर्दी की वीडियो वायरल पर संज्ञान लेते हुए कनखल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 06 युवकों को हिरासत में लेकर धारा 170 BNSS में कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण

- सोनू कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी-रविदास मन्दीर जगजीतपुर थाना-कनखल हरिद्धार उम्र-22 वर्ष
- रोहित कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रविदास मन्दिर के सामने जगजीतपुर थाना- कनखल हरिद्धार उम्र-25
- अभिषेक असना पुत्र विजयपाल निवासी रविदास मन्दिर जगजीतपुर कनखल हरिद्धार उम्र-20 वर्ष
- कमल कुमार पुत्र चाँदमल निवासी जगजीतपुर थाना- कनखल हरिद्धार उम्र 28 वर्ष
- अक्षय पुत्र विजयपाल निवासी-रविदास मन्दिर जगजीतपुर कनखल हरिद्धार उम्र-19 वर्ष
- जावेद पुत्र सय्याद निवासी जगजीतपुर अड्डा थाना-कनखल हरिद्धार उम्र-19 वर्ष