रुड़की : (फरमान मलिक) गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रुड़की में कसीनो खेल के नाम पर चल रहे एक बड़े अवैध जुएं के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रामपुर चुंगी क्षेत्र स्थित एक होटल में छापा मारकर मौके से 8 महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से दो लाख 74 हजार रुपये नकद और 1900 जुएं के कॉइन भी बरामद किए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल राजमहल में लंबे समय से अवैध रूप से जुएं का कारोबार संचालित किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगनहर पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।

छापेमारी के दौरान होटल स्वामी फुरकान अहमद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने बस में भरकर कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी और कसीनो के कॉइन बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और होटल मालिक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह कार्रवाई शहर में संचालित हो रहे अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर की पुष्टि करती है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version