पिरान कलियर : (फरमान मलिक) आज पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहमतपुर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व राज्यमंत्री हाजी शहीद हसन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ ग्राम प्रधान उजमा नसीम अहमद, ग्राम पंचायत के सदस्य एवं गांव के तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा वक्ताओं ने संविधान के महत्व, देश की एकता और अखंडता पर अपने विचार रखे। हाजी शहीद हसन ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है और देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा देता है।

समारोह के अंत में ग्रामीणों ने एकजुट होकर देश की तरक्की, शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version