ज्वालापुर : (फरमान मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 09 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कुछ युवक गली-मोहल्लों में ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया पर रील बनाने, मोबाइल से वाद-विवाद करने और शांति भंग करने जैसी गतिविधियों में शामिल थे।

इन गतिविधियों से क्षेत्रीय सौहार्द व आपसी भाईचारा प्रभावित हो रहा था। समझाने-बुझाने के बावजूद भी जब युवक नहीं माने तो उनके संज्ञेय अपराध करने की संभावना को देखते हुए धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं –

1. फरहान पुत्र फरमान निवासी सोनिया बस्ती, ज्वालापुर

2. शेफ अली पुत्र फुरकान निवासी सोनिया बस्ती

3. शबनूर पुत्र स्व. नसीम निवासी सोनिया बस्ती

4. रज्जाक पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर

5. सत्तार पुत्र जुल्फान निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी

6. कुन्नू प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर

7. अमन पुत्र मनोज निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर

8. आर्यन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर, थाना कनखल

9. कार्तिक पुत्र सुरेश निवासी लोधा मंडी, ज्वालापुर

पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version