रूडकी : (फरमान मलिक) रामपुर चुंगी स्थित दीन मोहम्मद गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई। घटना में एक युवक को गोली लग गई जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पाडली गुर्जर निवासी व्यक्ति की दो बेटियों की शादी समारोह में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से बारातें आई थीं। इसी दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। आरोप है कि सहारनपुर से आए एक युवक ने तमंचे से मोहम्मद फैज निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी को गोली मार दी। फैज जान बचाने के लिए भागा लेकिन उसे पीछे से गोली मार दी गई।

घायल युवक को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद फायरिंग करने वाले युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि फैज का कुछ समय पहले सहारनपुर में बारात के दौरान कुछ युवकों से विवाद हुआ था। बाद में फैज व उसके साथियों ने भी जवाबी रूप में वहां जाकर झगड़ा किया था। आज शादी समारोह में उन्हीं युवकों से आमना-सामना हो गया जिसके चलते यह वारदात हो गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version