देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन 2 के ट्रायल 4 अगस्त से शुरू हो गए हैं। गढ़वाल मंडल के लिए ट्रायल देहरादून के छिद्दरवाला स्थित आयुष क्रिकेट अकादमी में हो रहे हैं, जबकि कुमाऊं मंडल के लिए ट्रायल उधम सिंह नगर के एमेनिटी स्कूल में आयोजित किए जा रहे हैं।

पहले दिन कुल 481 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें गढ़वाल से 325 और कुमाऊं से 156 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

गढ़वाल में चयनकर्ता के रूप में अजय मनु, सुरेंद्र बग्गल और विशाल भाटिया मौजूद रहे, जबकि राजीव दत्ता ऑब्जर्वर रहे। कुमाऊं मंडल में रंजीत माली और कृष्णा दास चयनकर्ता रहे, और उमेश चंद्र जोशी ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई।

ट्रायल 5 और 6 अगस्त को भी जारी रहेंगे। चयनित खिलाड़ियों को यूपीएल 2025 की विभिन्न टीमों में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, ट्रायल के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का मंच दिया जा रहा है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version