लक्सर : (फरमान मलिक) हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में 04 अगस्त 2025 को हुई फायरिंग की घटना में हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुलशेर, पुत्र परवश, को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना बच्चों के आपसी झगड़े से शुरू हुई, जो परिजनों के हस्तक्षेप के बाद हिंसक हो गई। गुलशेर ने वादी अजरम, उनके पुत्र और परिजनों के साथ गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गुलशेर को धर दबोचा। उसके पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।

इस मामले में मुकदमा संख्या 798/25, धारा 190/191(2)/191(3)/115(2)/109/351(2)/352 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।

पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक नवीन चौहान
  • उपनिरीक्षक हरीश गैरोला
  • उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह
  • हेड कांस्टेबल रियाज अली
  • हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश
  • हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर
  • कांस्टेबल संदीप रावत
  • कांस्टेबल रविंद्र चौहान
  • कांस्टेबल अक्षय तोमर

हरिद्वार पुलिस की इस तेजी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति सख्ती का संदेश गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version