हरिद्वार : (फरमान मालिक) हरिद्वार की पावन नगरी इस समय शिवभक्ति के रंग में रंगी हुई है। श्रावण माह के चलते कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों की संख्या में शिवभक्त दूर-दूर से पैदल, बाइक और ट्रकों के काफिलों के साथ हरिद्वार पहुंचे और पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

भोर से ही हर की पौड़ी पर “बोल बम” के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। भगवा वस्त्रों में सजे कांवड़िए हाथों में गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। कोई पैदल तो कोई डीजे की धुनों पर झूमते हुए कांवड़ लेकर निकला है, लेकिन सभी का मकसद एक ही — बाबा भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करना।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। जगह-जगह मेडिकल कैंप, वॉच टावर और पुलिस बल की तैनाती की गई है। एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें भी गंगा घाटों पर मुस्तैद हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

इस बार की यात्रा में युवा वर्ग की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिल रही है। तिरंगा, बाबा के झंडे और भक्ति गीतों से सजे ट्रकों और डीजे रथों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version