• “एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि पीड़ित रविंद्र से शेयर मार्केट के फेर में करीब 15 लाख रुपये की हुई थी धोखाधड़ी..

ऋषिकेश : शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। टिहरी पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात साइबर ठग की पहचान के प्रयास करते हुए कामयाबी हासिल की, जिसके बाद आरोपी को गुजरात से पकड़ा गया है।

मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक रविंद्र सिंह निवासी चौदहबीघा, मुनिकीरेती ने दो महीने पहले शेयर मार्केट में रकम लगाकर मुनाफा कमाने के दौरान धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। अज्ञात के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास में जुटी थी।

साइबर सेल की मदद से अज्ञात की शिनाख्त संजय सवालिया निवासी भावनगर, गुजरात के रूप में हुई। दबिश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी संजय को बामुश्किल गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर कब्जे से आधार, पैन कार्ड, कई कंपनियों को मोबाइल सिम व अन्य दस्तावेज मिले। जांच-पड़ताल में पता चला कि इसी तरह से लोगों को झांसा देकर ठगने वाले आरोपी के कई साथी हैं। एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि पीड़ित रविंद्र से शेयर मार्केट के फेर में करीब 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी।

साइबर सेल की जांच में पुलिस को एक बैंक खाता मिला, जोकि गुजरात स्थित भावनगर की बैंक शाखा में रजिस्टर्ड था। बताया कि साइबर ठगी की इस जालसाजी में सिर्फ संजय ही नहीं, बल्कि उसके अन्य साथी भी शामिल हैं। उनकी धरपकड़ को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version