पटना : (फरमान मलिक) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा वोट चोरी और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के खिलाफ होगी। 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
यात्रा की शुरुआत सासाराम (रोहतास) में एक बड़ी रैली से होगी, जिसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सभी सदस्य शामिल रहेंगे। राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता भी यात्रा में शामिल होंगे।
कांग्रेस ने इस अभियान को “वोट देने के अधिकार की ऐतिहासिक लड़ाई” बताया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि “यह यात्रा लोकतंत्र की रक्षा और वोट के अधिकार की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है।”
यात्रा का रोडमैप
* 17 अगस्त: सासाराम, रोहतास
* 18 अगस्त: देव रोड, अंबा-कुंडुंबा
* 19 अगस्त: हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज
* 21 अगस्त: तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा
* 22 अगस्त: चंद्र बाग चौक, मुंगेर
* 23 अगस्त: कुर्सेला चौक, बरारी, कटिहार
* 24 अगस्त: खुश्कीबाग, कटिहार से पूर्णिया
* 26 अगस्त: हुसैन चौक, सुपौल
* 27 अगस्त: गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा
* 28 अगस्त: रीगा रोड, सीतामढ़ी
* 29 अगस्त: हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया
* 30 अगस्त: एकमा चौक, छपरा
यात्रा के दौरान 20, 25 और 31 अगस्त को विश्राम रहेगा। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक भव्य रैली के साथ होगा।
कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा न केवल वोटर अधिकारों पर जनता को जागरूक करेगी बल्कि आने वाले चुनावों में विपक्षी गठबंधन की एकजुटता को भी मजबूत बनाएगी।