देवबंद : आजकल लोग सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर बिना सोचे-समझे वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रेन के इंजन को बाइक से खींच रहा है जबकि कोई अन्य युवक उसकी वीडिया बना रहा है।

रेलवे ट्रैक पर बनाई गई रील के संबंध में जब एक रेलवे अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त युवक देवबंद क्षेत्र के मंझौल जबरदस्तपुर गांव निवासी विपिन उर्फ दीपक है। उसने 25 अगस्त को देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन पर खड़े ट्रेन के इंजन के साथ रील बनाई थी। इसका संज्ञान लेते हुए 4 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कड़ा रिएक्शन दिया है. यह वीडियो @trainwalebhaiya नाम के X हैंडल से 12 सितंबर को पोस्ट किया गया था. वीडियो में दिखता है कि लड़के ने अपनी बाइक को मोटी रस्सी से इंजन से बांध रखा है और उसे खींचने की पूरी कोशिश कर रहा है.

करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाइक थोड़ी देर में सीधी खड़ी हो जाती है, मगर इंजन हिलता तक नहीं. वीडियो पर अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 200 लाइक्स मिल चुके हैं.

लोगों ने वीडियो देख कर नाराजगी जताई है. कई लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं, बल्कि बहुत खतरनाक भी हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि युवक का चालान कट चुका है और उसे इस स्टंट के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा है.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version