देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के लिए आवेदन 10 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त 2025 तक www.ukutet.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com पर जाकर 5 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अनुसार, UTET 2025 का आयोजन 27 सितंबर 2025 को दो पालियों में होगा। पहली पाली में कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक स्तर) और दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 (उच्च प्राथमिक स्तर) के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक के पद के लिए पात्र होंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें:
- आवेदन शुरू: 10 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025
- फॉर्म में सुधार: 9-12 अगस्त 2025
- परीक्षा तिथि: 27 सितंबर 2025
आवेदन शुल्क:
- सामान्य/OBC: ₹600 (एक पेपर), ₹1000 (दोनों पेपर)
- SC/ST/दिव्यांग: ₹300 (एक पेपर), ₹500 (दोनों पेपर)
पात्रता:
- प्राथमिक स्तर: 12वीं (50% अंक) + D.El.Ed या B.El.Ed
- उच्च प्राथमिक स्तर: स्नातक + B.Ed या 4 वर्षीय B.El.Ed/B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed
- फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
खास बातें:
- UTET प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन।
- केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य।
- सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए पात्रता।
आवेदन प्रक्रिया:
- www.ukutet.com पर जाएं।
- “New Registration” पर क्लिक करें।
- जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क जमा करें और फॉर्म प्रिंट करें।
मौका न चूकें! 5 अगस्त तक आवेदन करें और शिक्षक बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।


