UPPSC Pre Exam Latest News:: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी ने दो शिफ्ट, दो परीक्षा का फैसला वापस ले लिया है. प्रयागराज में आयोग के सामने 4 दिनों से डटे 20 हजार छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को अंतत: झुकना पड़ा है.

आयोग के सचिव अशोक कुमार आज शाम 4 बजे कार्यालय से बाहर आए. उन्होंने कहा UPPSC  एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराएगा. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी RO/ARO परीक्षा -2023 के लिए आयोग एक कमेटी बनाएगा. कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी. यानी PSC व RO/ARO प्री परीक्षा टाल दी गई है.

पीसीएस परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जबकि RO/ARO  परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी. अब नए डेट घोषित की जाएगी. सरकार और आयोग के बैकफुट पर आने के बाद भी छात्र अभी भी आयोग के बाहर डटे हुए हैं.

आयोग ने समिति का गठन किया-

भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा कि आरओ/एआरओ प्री परीक्षा-2023 के लिए सरकार ने आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया है. कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी. परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में कैसे हो इसकी पूरी जानकारी बाद में आएगी.

आयोग के सचिव ने तीन बार लिया सीएम योगी का नाम-

छात्रों से कहा कि हमारी बात सुनें, इसके बाद सचिव ने तीन बार सीएम योगी का जिक्र किया. कहा कि सीएम के निर्देश पर कुछ छात्रों की मांग को देखते हुए आयोग फैसला लेने जा रहा है. कुछ छात्रों की मांग की बात सुनते ही छात्र फिर शोर करने लगे. तब सचिव ने कहा. सब छात्रों की मांग. इसके बाद सचिव ने कहा कि पीसीएस परीक्षा पुराने पैर्टन पर एक पाली में कराई जाएगी. एक ही दिनए एक ही पाली में परीक्षा होगी. आरओ एआरओ परीक्षा के लिए समिति का गठन होगा. बातचीत के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. इसकी नई तारीख दी जाएगी.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version