• अपहरण और हत्या के मामले में रोशनाबाद जेल में बंद थे आरोपी..

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार से ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस और प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया है। हर साल की तरह इस बार भी रोशनाबाद जेल में रामलीला का मंचन चल रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को वानर का किरदार निभा रहे दो कैदी मौका देखकर फरार हो गए।

दोनों कैदी अपहरण और हत्या के मामले में रोशनाबाद जेल में बंद थे। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था । राजकुमार राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है।

बताया जा रहा है कि रामलीला और जेल में हो रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले। जेलरामलीला जेल में चल रही थी। साथ ही कुछ निर्माण भी कराया अंदर चल रहा है। इसको लेकर एक सीढी लगी हुई थी।

दो कैदियों के भागने की घटना सामने आने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। साथ ही विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी भी की गई है। जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो थे है।

पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version