नेशनल न्यूज डेस्क : पति से चल रहे विवाद और उसे छोड़कर प्रेमी संग दूसरी शादी करने के लिए एक महिला ने एसिड अटैक का षड्यंत्र रच डाला। यह मामला गाजियाबाद के नंदग्राम पुलिस थाने का है। इस मामले में 21 अगस्त को महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर एसिड अटैक का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

नगर जोन की नंदग्राम पुलिस ने 21 अगस्त को महिला द्वारा किए गए एसिड अटैक के झूठे मामले का खुलासा किया है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली कि महिला का अपने पति और ससुराल वालों के साथ एक साल से विवाद चल रहा था।

इस कारण उसने अपने प्रेमी पुलकित त्यागी और पूर्व परिचित अंकित के साथ मिलकर खुद पर एसिड फेंकने की साजिश रची। उसने अपने पति, ससुराल वालों, पुलकित की पत्नी, भाई, जीजा, और बहन को भी एफआईआर में नामित कर दिया. ताकि पुलकित और उसके बीच शादी की राह साफ हो सके।

पुलिस ने खुद पर एसिड अटैक का झूठा दावा करने वाली युवती प्रियंका और उसके 2 साथियों पुलकित व अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद विवाद शुरू हो गए। 2024 में पुलकित से उसकी मुलाकात हुई और दोनों ने तुरंत ही शादी करने का फैसला किया।इस साजिश के तहत उन्होंने मालीवाड़ा चौक से एसिड खरीदा और फिर खुद पर एसिड फेंकने का नाटक किया। पुलिस ने एसिड की खाली बोतल और घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद की है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version